मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा है: अमित स्वामी

रेवाड़ी : स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित नगर के आधुनिक जिम हाइप के प्रथम जयंती दिवस पर एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक व जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी को जिम की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया।
इस अवसर पर जरूरतमंदो व गरीबांें को गर्म कम्बल वितरित किए गए व उन्हें भोजन के पैकिट भी भेंट किए गए। अमित स्वामी ने कहा कि जरूरतमंदो व गरीबों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है। इससे आत्मिक संतुष्टि की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर ‘‘हाइप‘‘ जिम के संचालक राहुल यादव ने कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे पुनीत कार्य के लिए समर्पित रहेंगे और साथ ही मेहनती खिलाड़ियो के लिए निःशुल्क जिम की सदस्यता देंगे।
इसके अतिरिक्त जिम के सदस्यों ने एरोबिक, योगा, पावर लिफिटंग व बाॅडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिम की ओर से मुख्य अतिथि अमित स्वामी को राहुल यादव, सन्नी सैनी, गजेन्द्र, अलीशा, प्रवीन आदि ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।