गोल्ड, सिल्वर मैडल लेकर लौटे खिलाडी, भाड़ावास में जश्न !

रेवाड़ी : 24 से 26 दिसंबर शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित हुई राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में भाड़वास के द कॉम्बैट अकैडमी श्री श्याम वाटिका के 8 खिलाड़ियों ने भागीदारी की और 3 गोल्ड मेडल सहित दो रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किए | लौट के आए खिलाड़ियों का डीजे लगाकर लगभग 300 ग्रामवासियों ने मिलकर एक विजय यात्रा निकाली| रंग गुलाल डालकर और फूल मालाएं पहनाकर बच्चों का भव्य स्वागत किया गया|
इस मौके पर एकेडमी के संचालक संदीप यादव भाड़ावास जनरल सेक्रेटरी और अध्यक्ष सुनील राव ने पूरे रास्ते बच्चों के साथ झूम झूम कर डांस किया और अपनी खुशी जाहिर की कि यह बच्चे जिन्होंने हमारे गांव का नहीं हमारे पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है सभी के माता पिता ने पूरे रास्ते विजयी नारे लगाकर तिरंगा फहराते हुए डांस करते हुए 6 किलोमीटर इन बच्चों को गांव लेकर आए वहां से इन्होंने बाबा मोहन दास जी के दर्शन किए उनका आशीर्वाद लिया फिर अपनी एकेडमी में माथा टेका| ग्रैपलिंग एसोसिएशन ऑफ रेवाड़ी के महासचिव संदीप यादव ने बताया 17 साल 45 किलोग्राम नेहा ने गोल्ड मेडल 15 साल 40 किलोग्राम सनी कुमारी ने गोल्ड मेडल 11 साल 59 किलोग्राम जतिन कुमार ने गोल्ड मेडल 17 साल सचिन सेन 54 किलोग्राम रजत पदक 16 साल 40 किलोग्राम अभिषेक कुमार रजत पदक 9 साल 38 किलोग्राम महेंद्र कुमार कांस्य पदक 10 साल शिवम कुमार 28 किलोग्राम कांस्य पदक 18 साल 57 किलोग्राम दीपेंद्र कुमार कांस्य पदक हासिल किया यह सभी खिलाड़ी बागावास के रहने वाले हैं और 1 साल से लगातार मेहनत कर रहे थे और राज्य स्तर पर पानीपत में इन्होंने राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई थी और आज राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने गांव पहुंचे इसमें आज पूरे गांव में खुशी का माहौल डीजे लोड लगा रे बजे पूरा गांव खुशी के मारे झूम उठा इस मौके पर माता-पिता आजाद कुमार रेखा कुमारी धर्मवीर सिंह नवल कुमार कुलदीप सिंह अशोक कुमार ब्रह्म प्रकाश मंजू देवी अशोक सिंह राजू यादव साहिल यादव अंकुर यादव दीपक यादव महेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे |