गुरुग्राम पुलिस ने किया जालसाज गिरोह का पर्दाफाश !
-फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और बैंक में खाता खुलवाकर हड़पना चाहते थे करोड़ों रुपये का पॉलिसी क्लेम
गुरुग्राम : मानव रचना शिक्षण संसथान के निदेशक डॉ.प्रशांत भल्ला का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और बैंक में खाता खुलवाकर करोड़ों रुपये की पॉलिसी क्लेम मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि फर्जी डेथ सर्टिफिके बनवाने वाला एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने चारों आरोपियों पांच दिन के रिमांड पर लिया जिनकी पहचान दुर्गेश दुबे, नीतीश कुमार निवासी दिल्ली, रजनीकांत कुमार निवासी जयपुर और नवल किशोर, निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड रजनीकांत है। रजनीकांत पहले पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था। साल 2019 में नौकरी छोड़ने के दौरान कई लोगों का डाटा चोरी कर लिया था। उसके साथ इसी कंपनी में दुर्गेश दुबे भी काम करता था। रजनीकांत और दुर्गेश दूबे ने डॉ.प्रशांत भल्ला की पॉलिसी निकाली और योजना बनानी शुरू कर दी। ऐसे में इन्होंने प्रशांत भल्ला का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और पत्नी के दस्तावेज अपने दोस्त नितीश कुमार के साथ मिलकर तैयार किए गए। उसके बाद आरोपी नवल किशोर जो एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने का काम करता है। उसने फर्जी बैंक खाता खोला। उसके बाद पॉलिसी क्लेम के लिए ऑनलाइन आवदेन किया लेकिन सर्वेयर घर पर जाकर सत्यापन करने पहुँच तो इनकी मंसूबों पर पानी फिर गया।