गुरुग्राम में महिला ने चाक़ू से वार कर की पति की हत्या !

गुरुग्राम : पति पत्नी के विवाद में यहाँ की न्यू ज्योति पार्क कॉलोनी में बीती देर रात महिला ने अपने पति पर चाकू से वार कर दिया | चाकू महिला के पति के दिल के पास लगा और कोई संवेदनशील नस कट जाने से हुए अधिक रक्त स्त्राव के कारण उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई | पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया लेकिन खबर लिखे जाने तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी |
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 40 वर्षीय सचिन कुमार के तौर पर हुई है जो नोएडा की एक प्राइवेट कम्पनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था | उसकी पत्नी गुंजन गुरुग्राम के एक एक्सपोर्ट हाउस में कार्य करती है तथा दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है| पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक मृतक के भाई नीरज कुमार ने कहा है कि रात्रि में उसे उसकी भतीजी ने उसकी भाभी गुंजन के फोन से फ़ोन कर कहा कि जल्दी से नीचे आईए| जब मैं नीचे गया तो मैंने देखा कि मेरा बड़ा भाई सचिन कुमार खून से लथ पथ फर्श पर लेटा हुआ था और साथ में भाभी गुंजन भी खड़ी थी |
नीरज के मुताबिक वे आनन् फानन में सचिन को आर्यन हॉस्पिटल ले गए जहा से उसकी ख़राब हालत के चलते मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहा कुछ देर बाद ही सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया| पता चला है कि सचिन की चाकू लगने से मृत्यु हुई है और चाकू मेरी भाभी गुंजन द्वारा मेरे भाई को मारा गया है| शिकायत के आधार पर न्यू कॉलोनी पुलिस ने गुंजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है |
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेद पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपी महिला को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा |