नई, बिछोर और जमालगढ़ : साइबर ठगी के ठिकाने बने मेवात के ये तीन गांव !

गुरुग्राम : मेवात यानि जिला नूह के कई गांव साइबर ठगी के लिए कुख्यात हैं। साइबर अपराध थाना पुलिस का कहना है कि देशभर में लिंक भेजकर खाते से रुपये उड़ाने के 70 फीसद मामले इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
यहां बॉर्डर के गांव नई, बिछोर, जमालगढ़ पड़ते हैं। यहां से संचालित हो रहे गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू ही किया था और नई व जमालगढ़ गांव के कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच नई गांव निवासी जुनैद नाम के युवक की मौत को तूल देकर यहां के लोगों ने हंगामा कर दिया। साइबर थाना पुलिस के कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया, इससे कुछ समय के लिए छापेमारी का अभियान रुक गया है। हालांकि एक बार फिर साइबर ठगी के मामले सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई ठगों के बारे में पुलिस को सूचना मिली है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इन पर भी शिकंजा कसेगी।