खलीलपुर में एक परिवार पर बरसाई गोलियां, चार साल के बेटे की मौत, पिता घायल !

गुरुग्राम: पटौदी थानांतर्गत गांव खलीलपुर में दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने गांव के प्रवीण कुमार और उसके परिवार पर कई राउंड फायरिग की। एक गोली उनके पैर में लगी है। प्रवीण का चार वर्षीय बेटा भव्य उसकी मां की गोद में बैठा था। एक गोली उसके पेट में लगी। दोनों को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने प्रवीण की पत्नी भारती के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
फायरिग से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे लग रहा है कि आपसी रंजिश का मामला है। वैसे पूरी सच्चाई प्रवीण के बयान से ही सामने आएगी। बच्चे को गोली गोद में होने की वजह से लगी या फिर पिता-पुत्र दोनों को बदमाशों ने निशाना बनाया था, इस बारे में भी क्राइम ब्रांच की टीम पड़ताल कर रही है। प्रवीण की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी, इस बारे में पता किया जा रहा है।