जमीनी विवाद में तान दी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल तो दर्ज हुआ मामला !

फरीदाबाद : जमीन की नाप जोख को लेकर रिश्तेदार आपस में भिड़ गए। एक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से 4-5 राउंड गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। गोली चलाने का वीडियो होने पर पुलिस हरकत में आयी और आरोपी के खिलाफ जानलेवा करने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना में भाई ने ही अपने भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना गांव सागरपुर की है।
गांव सराय ख्वाजा निवासी सतवीर पहलवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी करीब 14 एकड जमीन फार्म हाउस गांव सागर पुर में है। दोपहर करीब 12 बजे मैं, बेटा अभिषेक, भतीजा अर्जन व सिकंदर और मलेरना गांव निवासी विरेन्द्र और ओमवीर फार्म हाउस पर बैठे थे। तभी रिश्तेदार मनोज उर्फ मिन्टो उसका दोस्त महेन्द्र भी आ गए। मनोज इस जमीन में भी सामलात हकदार है। सतवीर ने रिश्तेदार मनोज से कहा कि पटवारी को बुला लो और जमीन की नाप करा लो। मनोज ने कहा कि मैं अभी जमीन को नपवाता हूं। तुम यहां पर दिखाई नही दोंगे। मनोज ने शिकायतकर्ता के भाई रामवीर को भी बुला लिया। आरोप है कि इस दौरान कहासुनी हुई। इतने में रामवीर वहां आते ही अपनी रिवाल्वर से 4-5 राउंड किए। जमीन पर लेटकर किसी तरह सभी ने जान बचाई। गोली की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचते रामवीर अपनी कार में बैठकर फरार हो गया। वीडियो वायरल होने पर सदर थाना पुलिस ने सतवीर पहलवान की शिकायत पर भाई रामवीर, रिश्तेदार मनोज व अशोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।