बाबा के बयान का विरोध :आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ मनाया काला दिवस !

चंडीगढ़ : बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में प्रदेश की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से काला दिवस मनाया गया। डॉक्टरों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही बाबा के खिलाफ नारेबाजी भी की।
आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ करण पूनिया ने बताया कि बाबा में डाक्टरों का मखौल उड़ाया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। वह किसी भी दृष्टिकोण से बाबा नही है बल्कि एक व्यापारी है। प्रदेश में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन भी दिए गए।
डाॅ. पूनिया ने कहा कि बाबा ने वैक्सीन को लेकर जो बयान दिया है, उसके अनुसार उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा गुरुवार को दो घंटे सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेंगी। कोरोना संक्रमितों के साथ एमरजेंसी में आने वाले मरीजों को ही देखा जाएगा। अलग-अलग जगह सुबह 7 से 11 बजे के बीच दो घंटे ओपीडी चालू नही रखी जाएगी।