मुर्गी फार्म संचालक की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश !
कनीना : यहाँ के गांव भड़फ में मंगलवार-बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार कर मुर्गी फार्म पर सो रहे फार्म संचालक की हत्या कर दी। सुबह संचालक की पत्नी ने उसे लहुलुहान और बेहोशी की हालत में पड़ा देखा इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना पाकर मौके पर डीएसपी राजीव कुमार और थाना प्रभारी उमर मोहम्मद पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता नौरंगलाल (60) कई वर्षों से मुर्गी पालन का व्यवसाय करते थे। रात को वह, उसका पिता नौरंग लाल और मां माया तीनों ही मुर्गी फार्म पर थे। देर रात फार्म पर ही मुर्गियों को एक गाड़ी में लोड करवाया था। उसके बाद रात एक बजे धर्मकांटे पर तुलवाकर गाड़ी को भेज दिया था। वापस आकर उसने अपने पिता को यह जानकारी दी थी। बाद में वह अपने घर चला गया था। उसकी मां और पिता फार्म पर ही सो रहे थे। पिता बाहर चारपाई डालकर पंखा चला कर सो रहे थे और मां माया अंदर बने कमरे में सो रही थी। जब सुबह 5 बजे उसकी मां माया देवी पशुओं को चारा डालने कमरे से बाहर आई तो देखा कि पिता नौरंग लाल खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
उन्होंने पूरे परिवार को तुरंत इसकी सूचना दी। उसके बाद परिवारजनों ने पुलिस को सूचना देकर अवगत करवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।