सुखद : हरियाणा में कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 94.38% पहुंची !

पंचकूला : हरियाणा में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 94.38 पहुंच गई है। प्रदेश के 20 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। कहा जा रहा है कि रिकवरी रेट बढ़ने के बाद जून में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर विद्यार्थियों, स्कूल में बैंच, कमरों की संख्या सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्कूल वाइज डाटा भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। प्रदेश में 31 मई तक ऐसे ही कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी और रिकवरी में बढ़ोतरी आती रही तो जून में शिक्षा निदेशालय स्कूल खोल सकता है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जा सकता है। साथ-साथ कोविड-19 के अन्य सभी नियम भी सभी स्कूलों में लागू होंगे। इनमें मास्क लगाना, हाथ सैनिटाइज या साबुन से धोना, थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान चेक करने की प्रक्रिया भी पहले ही तरह स्कूलों में लागू रहेगी।