थाना प्रबंधक सैक्टर-14 द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरतमंदों को दिए फेस मास्क

गुरुग्राम : निरीक्षक सतेंद्र कुमार, प्रभारी थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काम करते हुए थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों ओर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए।
मजदूरों/जरूरतमंदो की परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए व कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए निरीक्षक सतेंद्र कुमार, प्रभारी थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम ने कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी प्रिकॉशनस फॉलो करते हुए मजदूरों/जरूरतमंदो के बीच जाकर उनको फेस मास्क वितरित किए गए।
निरीक्षक सतेंद्र कुमार, प्रभारी थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम द्वारा इस अनूठी पहल के दौरान मजदूरों व जरूरतमंदों में फेस मास्क वितरित करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों/आदेशों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए तथा सभी आदेशों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रभारी थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम द्वारा इन विकट परिस्थितियों में लोगों की सेवा/सहायता के लिए अपनी नियमित ड्यूटी के अतिरिक्त अपना विशेष योगदान देकर लोगों के सेवा/सहायता करने पर आमजन व आस पास के लोगों ने गुरुग्राम पुलिस की इस अनूठी पहल के लिए गुरुग्राम पुलिस की भूरी भूरी सराहना करते हुए गुरुग्राम पुलिस को उनके त्याग, समर्पण व ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों से मिली प्रशंसा व शुभकामनाओं को बड़ी सहजता से अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया है।