पूर्व डीजीपी शहीद वेद सिंह अहलावत की पुण्य तिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन
गुरुग्राम : गुरुग्राम की प्रमुख महिला सामाजिक कार्यकर्ता शम्मी अहलावत के पति और बीएसएफ के पूर्व डीजीपी शहीद वेद सिंह अहलावत की 20 वीं पुण्य तिथि पर खांडसा के एकलव्य तीर्थ मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बच्चों के बीच बिस्कुट और फ्रूटी के पैकेट बांटे गए तथा वेद सिंह की याद में मंदिर परिसर में पौधे लगाए गए।
हवन यज्ञ के बाद लोगों ने शहीद वेद सिंह अहलावत अमर रहे-अमर रहे के नारे भी लगाए। इस मौके पर फिल्म एक्टर राज चौहान, पूनम राघव, बबीता राघव, किरण राघव, धर्मवती चौहान, मुकुल चौहान समेत एकलव्य तीर्थ के कई सदस्यों ने भी भाग लिया।