अब हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से नहीं टूटेगी साँसों की डोर, घर-घर पहुंचेगी ऑक्सीजन !

पंचकूला : हरियाणा के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना संक्रमित मरीज की जान नहीं जाएगी, सरकार ने ये दावा किया है। प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को समय से भांपते हुए इतना इंतजाम कर लिया है कि किसी व्यक्ति के जीवन की डोर बीच राह में न टूट सके। प्रदेश में राउरकेला, जमशेदपुर, पानीपत, हिसार और रुड़की से हर रोज 232 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई का बंदोबस्त हो गया है। निजी अस्पतालों को भी अपने यहां ऑक्सीजन बनाने की क्षमता में बढ़ोतरी के लिए अभी से गंभीर प्रयास करने को कहे गए हैं।
राज्य सरकार ने होम आइसोलेट लोगों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। हर जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन को चार हिस्सों में बांटकर तीन हिस्से अस्पतालों में और एक हिस्सा होम आइसोलेट लोगों तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयार की गई है। हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की सप्लाई की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बना दिया गया है। प्रदेश का ऑक्सीजन का कोटा 156 मीट्रिक टन से बढ़ाकर पहले 162 मीट्रिक टन किया गया। अब इसे फिर से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया जा चुका है। सरकार के सामने संकट ज्यादा नजर आया तो इस कोटे को 257 मीट्रक टन तक बढ़वाने में सफलता हासिल की जा चुकी है।
राउरकेला, जमशेदपुर, पानीपत, हिसार और रूड़की से हर रोज राज्य को 232 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन की सप्लाई हो रही है। रूड़की से चार ट्रकों के माध्यम से अब तक 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। राउरकेला, उड़ीसा हवाई मार्ग से 10 बार में कुल 20 टैंकर भेजे गए थे, जिनमें 260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन टैंक के माध्यम से फरीदाबाद पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त जमशेदपुर से भी लगातार सड़क यातायात के माध्यम से ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की जा रही है। किसी भी दूरी वाले स्थान से एक टैंकर को पहुंचने में कम से कम साढ़े तीन दिन का समय लग जाता है। इसलिए इसकी धीमी सप्लाई ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। लोगों को ऑक्सीजन की कमी के डर से बाहर निकालने के लिए सरकार ने ऑक्सीजन के बाहरी परचेज (खरीद) की अनुमति हासिल कर ली है, जो प्रतिदिन कम से कम 20 मीट्रिक टन है।