गुरुग्राम में आज फिर 17 मरीजों की मौत, 3,588 नए मामले !

गुरुग्राम: बस हल्की राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 3,588 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 17 मरीजों की मृत्यु हुई। 4,253 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस समय जिले में 39,000 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज है और इसमें 36,449 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। मरीजों को आक्सीजन की जरूरत अधिक हो रही है और मरीजों के लिएआक्सीजन सिलेंडर मिलने में मुश्किल हो रही है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 8008 लोगों के सैंपल आरटी-पीसीआर कोरोना जांच के लिए और 3,682 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच किट से जांच की गई। जिले में 13,10,403 लोगों को जांच की जा चुकी है। जिले में 1,50,219 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें 1,10,652 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी तक 567 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।