कोरोना से जंग हारी शूटर दादी चंद्रो तोमर, दादी प्रकाशी तोमर बोली “चंद्रो कहां चली गई !

नई दिल्ली : शूटर दादी के नाम से मशहूर ‘चंद्रो तोमर’ का कोविड के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद प्रकाशी तोमर ने सोशल मीडिया पर दी है। दादी प्रकाशी तोमर ने सोशल मीडिया पर चंद्रो के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा साथ छूट गया , चंद्रो कहां चली गई।’ चंद्रो तोमर के निधन पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दुख जाहिर किया है।
तापसी पन्नू ने ट्विटर पर चंद्रो तोमर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘आप हमेशा मेरी प्रेरणा रहेंगी.. आप हमेशा उन लड़कियों में रहेंगी, जिनको आपने जीने की उम्मीद दी। मेरी प्यारी रॉकस्टार, जीत और प्यार हमेशा आपके साथ रहे।’ तापसी ने अपने ट्वीट में चंद्रो तोमर के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने भी शूटर दादी को याद किया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मैं कभी शूटर दादी से नहीं लेकिन ट्वीट्स के माध्यम से जब भी बात हुई तो उनकी गर्मजोशी महसूस होती। उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ, मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है।’
भूमि पेडनेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चंद्रो दादी के निधन की खबर सुनकर टूट गई हूं। ऐसा लग रहा है कि मेरा एक हिस्सा चला गया है। उन्होंने अपने खुद नियम बनाए और कई लड़कियों को उनको सपनों के रास्ते। उनके काम हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार को सांत्वना। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उन्हें जानने और चंद्रो तोमर बनने का मौका मिला था।’ तापसी और भूमि के अलावा कंगना रनौत ने भी एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया है।