एक्शन मोड में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ऑक्सिजन संयंत्रों का दौरा कर पहुंचे गुरुग्राम !
गुरुग्राम : आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्शन मोड में नजर आये और ऑक्सिजन संयंत्रों का दौरा कर गुरुग्राम पहुंचे | गुरुग्राम पहुंचने के बाद उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजीव अरोड़ा तथा चंडीगढ़ के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई, इंजेक्शन रेमडेसीविर की उपलब्धता व बेड आदि की व्यवस्थाओं सहित कोविड की स्थिति का जायजा लिया |
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड की स्थिति और व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय पर सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके इंचार्ज प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार सभी उपायुक्तों के साथ तालमेल रखेंगे |
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की एलोकेशन केंद्र सरकार से हुई है, उसका प्रदेश में प्राथमिकता तय करके जिलों में सही ढंग से वितरण किया जाएगा | उन्होंने डायरेक्टर एम एस एम ई और डायरेक्टर इंडस्ट्रीज को निर्देश दिए हैं कि वे इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन प्लांट से उद्योगों के लिए तैयार होने वाली ऑक्सीजन को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन में कन्वर्ट करके देना सुनिश्चित करेंगे ताकि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना रहे | सीएम ने बताया कि गुरुग्राम में मेदांता और एम3एम के बीच तालमेल हुआ है जिसके तहत खाली फ्लैटों में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी, जहां पर मेदांता अस्पताल से स्टेप डाउन मरीजों अर्थात कम गंभीर मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा, इस प्रकार मेदांता में 300 से 400 और मरीजों को बेड उपलब्ध होंगे |