पानीपत के गांव बाल जाटान में 15 दन में तैयार होगा 250 बेड का कोविड अस्पताल : सीएम
पानीपत : कोरोना काल में पानीपत के लोगों के लिए राहत राहत की खबर है। शासन और प्रशासन की ओर से मतलौडा रिफाइनरी के पास स्थित गांव बाल जाटान में 500 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जाएगा। अगले 15 दिनों में 250 बेड तैयार करने का दावा किया गया है। सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने गांव बाल जाटान का निरीक्षण करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिले के साथ आसपास के लोग भी इलाज के लिए पानीपत पहुंच रहे हैं। जिस कारण पानीपत सिविल अस्पताल के साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए बेड फुल हो चुके है। प्रशासन ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को 25 फीसद बेड को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश दिए हुए हैं। जिले के सभी निजी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। सिविल अस्पताल में भी रविवार तक केवल 5 बेड ही बचे थे। जिसके बाद प्रशासन ने रिफाइनरी के पास 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाने का फैसला किया।
सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव बाल जाटान का निरीक्षण किया। सीएम ने दावा किया कि अलगे 15 दिनों में 250 बेड बनकर तैयार हो जाएंगे। बाकी 250 बेड का काम भी पैरलल चलता रहेगा।