फरीदाबाद में दो से तीन दिन के अंदर 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल होगा तैयार : सीएम मनोहर लाल
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने की कड़ी में गांव मोठूका में पिछले लंबे समय से बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कालेज को कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस अस्पताल को टेकओवर किया है और अब इसे अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल नाम दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां दो से तीन दिन के अंदर 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल तैयार हो जाएगा। सोमवार शाम को गांव मोठूका में अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल को भारतीय सेना तैयार करेगी और पालमपुर से मेडिकल कोर की टीम यहां आएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ा। आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कुछ कठिनाई आ रही थी, पर इस समस्या का हल निकाल लिया गया है। पहले प्रदेश को 160 टन आक्सीजन मिल रही थी, जिसे प्रदेश सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने 200 टन कर दिया है। इसके अलावा 40 टन की अलग से मांग की गई, जो जमशेदपुर से आएगी। सरकार इसे लाने की व्यवस्था कर रही है।