साइबर सिटी में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में दस लोगों की मौत, 3,553 नए केस आये !
गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है और इलाज के लिए संसाधन लगातार कम पड़ रहे हैं। गुरुग्राम में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को तेरह माह में पहली बार एक दिन में दस मरीजों की मौत हुई और 3,553 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हालाँकि 1,450 मरीज स्वस्थ भी हुए।
गुरुग्राम में तेरह माह के दौरान 92,419 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसमें 73,898 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 401 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने कोरोना जांच के लिए बृहस्पतिवार को 12,067 लोगों सैंपल लिए हैं। गुरुग्राम में 11,27,792 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
गुरुग्राम में पिछले छह दिन में 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। और 15,644 कोरोना मरीज मिले हैं। अप्रैल माह 22 दिनों में 29,406 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 37 मरीजों की मौत हुई है। इसमें 22,192 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।