विश्व अर्थ दिवस : बीडीपीओ अंकित चौहान ने किया पौधरोपण !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्व अर्थ दिवस के अवसर पर गुरुवार को खंड कार्यालय फर्रुखनगर परिसर में बीडीपीओ अंकित चौहान द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने पृथ्वी के श्रृंगार की शपथ लेते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की शपथ ली।
इस मौके पर अंकित चौहान ने बताया कि पूरे विश्व में हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाश जाता है। 1970 में आज ही के दिन पहली बार अर्थ डे मनाया गया था. इसे मनाने का सबसे अहम उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जन संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिसके चलते प्राकृतिक संसाधनों की कमी अब खलने लगी है। तेजी से मृदा, जंगल, उर्जा का उप योग कर रहे है। उससे ऐसा प्रतीक होता है कि कालांतर में समाप्त होने के कागार पर है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगाए जाएं। वन एवं चरागाहों का संरक्षण , पृथ्वी तथा जल संसाधनों का संसाधनों का सीमित प्रयोग कम किया जाए तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोका जाए तो पृथ्वी फिर से हरी भरी और सुंदर दिखने लगेगी। ताकि आने वाली पिढियों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पडे। इस अवसर पर एसडीओ सुरेंद्र गिल, एसईपीओ सुरजीत सिंह, सचिव राव गजराज सिंह, सुशील कुमार, कल्लू आदि मौजूद थे।