फोर्ब्स : युवा बिजनेसमैन वर्ग में रेवाड़ी की बेटी सौम्या यादव ने बनाया मुकाम !

-भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव की बेटी है सौम्या
गुरुग्राम : अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने एशिया के 30 साल के बिजनेस वर्ग में रेवाड़ी की बेटी सौम्या यादव को स्थान दिया। सौम्या ने स्टार्टअप इंडिया के तहत अपने सहयोगियों के साथ ऑनलाइन क्लास पर आधारित एप तैयार किया है जिसमें न्यूयार्क और देश की ही एक कंपनी ने भी 2.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग की है।
रेवाड़ी जिला के गांव धामलावास निवासी भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव की बेटी सौम्या ने अपने सहयोगियों के साथ स्टार्टअप इंडिया के तहत वर्ष 2019 में यह एप ‘उदय’ तैयार किया था। आईआईटी से बीटेक करने के बाद उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है। इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी अलीगढ़ के कर्ण और दिल्ली की महक गर्ग के साथ स्टार्टअप इंडिया के तहत उदय नाम का एप तैयार किया। तीनों ही इसके को-फाउंडर है। उन्होंने बताया कि अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने विभिन्न देशों में शिक्षण व्यवस्थाएं देखी जिसके बाद फील्ड क्लासरूम की अवधारणा को भारत में तैयार किया है।
उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ इसका पाठ्यक्रम तैयार किया है। साथ ही इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के साथ डिजिटल क्लासरूम तैयार किए हैं। इसमें 5 बच्चों पर एक शिक्षक है। इस स्टार्टअप से अब तक 1.30 लाख बच्चों को पढ़ाया गया है। उनके स्टार्टअप को न्यूयॉर्क और एक भारत की कंपनी ने 2.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग की है। उनकी इस उपलब्धि को अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने देश के अन्य युवाओं की उपलब्धि के साथ प्रकाशित किया है। सौम्या की उपलब्धि पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बधाई दी है।