किसान आंदोलन को लेकर गंभीर नहीं है केंद्र सरकार : संतोख सिंह
गुरुग्राम : किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुग्राम के संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजीव चौक के समीप अनिश्चितकालीन धरना पिछले 115 दिन से शुरु किया हुआ है। बुधवार को भी ये धरना जारी रहा।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धरना स्थल को प्रतिदिन सैनिटाइज कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। उन्होंने धरने में शामिल लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वे फेस मास्क अवश्य लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। यदि कोरोना के कुछ भी लक्षण दिखाई देते हों तो तुरंत जांच करानी चाहिए और सभी सावधानियां बरतते हुए अपना उपचार कराएं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन को लेकर कतई भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। धरने पर बैठने वालों में ईश्वर सिंह, सतीश कुमार, मनोज, पंजाब सिंह, फूल कुमार, कमलदीप, आकाश दीप, योगेश्वर दहिया, बलवान सिंह, डा. धर्मवीर राठी आदि शामिल रहे।