गुरुग्राम में आफत : एक बेड दिलाने के लिए लोगों को खाने पड़ रहे धक्के !

गुरुग्राम : कोरोना महामारी के दौरान गुरुग्राम के अस्पतालों में बेड पर निगरानी करने के लिए 41 अस्पतालों पर 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लेकिन एक-एक बेड दिलाने के लिए आम लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। लोग अधिकारियों को संपर्क भी कर रहे हैं तो फोन बंद मिल रहे हैं। जिला चीफ मेडिकल ऑफिसर ने अपना ऑफिशियल मोबाइल नंबर (9654231756) बंद कर लिया है।
वहीं साइट पर दिखाए जाने वाले बैड की बात करें तो शहर के नामी अस्पतालों में कोई बेड खाली नहीं है। जबकि छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले 68 बेड, आईसीयू बैड दो व वेंटीलेटर बेड एक भी खाली नहीं है। मंगलवार को जिला में 2344 नए पेशेंट मिले जबकि 842 पेशेंट रिकवर हुए। वहीं चार पेशेंट ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
गुरुग्राम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिला में 41 कोविड अस्पताल दिखाए जा रहे हैं, जिनमें केवल 71 बेड ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि जिला में केवल 716 पेशेंट ही अस्पतालों में एडमिट दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि जिला के बड़े अस्पतालों में या तो प्रदेश से बाहर के पेशेंट एडमिट किए गए हैं। जबकि जिला के पेशेंट एक-एक बैड के लिए परेशान हो रहे हैं।
जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार के साथ रिकवरी रेट भी काफी कम हो गया है। जिला में मंगलवार को रिकवरी रेट 98 फीसदी से घटकर 82.93 फीसदी हो गया। 16 फीसदी रिकवरी रेट कम होने से एक्टिव केस में तेजी से इजाफा हो गया है। एक अप्रैल को जिला में कुल 2148 एक्टिव पेशेंट थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 14270 हो गए। जिनमें से 716 पेशेंट अस्पतालों में एडमिट किए गए हैं, जबकि 211 कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेट किए गए और 13343 होम आइसोलेट किए गए हैं।