बच्चों के साथ घर से निकले ड्राइवर ने की आत्महत्या, तीनों बच्चे लापता !
पानीपत : जिले के बिहोली गांव निवासी कार ड्राइवर पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपने तीन बच्चों को इको कार में बैठाकर घर से निकला और पांच घंटे बाद उसने जहर निगलकर आत्महत्या कर दी। बुधवार की रात गोहाना रोड स्थित फ्लाईओवर के पार्किंग में खड़ी इको कार में उसका शव मिला। उसके तीनों बच्चे लापता हैं। ड्राइवर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें पत्नी पर तीन वर्ष से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पत्नी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव बिहोली निवासी मंजीत ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल (26) इको कार ड्राइवर है। उसकी वर्ष 2012 में शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी आठ साल, एक बेटा पांच साल और सबसे छोटा बेटा तीन साल का है। पिता जयचंद ने तीन साल पहले हरि सिंह चौक पर एक मकान खरीदा था। पत्नी की जिद के बाद गांव का घर छोड़कर वह परिवार के साथ इसी मकान में रह रहा था।
मंजीत ने बताया कि हरि सिंह कालोनी निवासी एक युवक के साथ अनिल की पत्नी के अवैध संबंध थे। उसने विरोध किया तो पत्नी ने अपने मायके के लोगों और प्रेमी को बुलाया लिया जिन्होंने अनिल को जान से मारने की धमकी दी। तीन माह पहले अनिल परिवार के साथ आकर गांव में ही रहने लगा।
बुधवार की दोपहर अनिल और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पत्नी गांव के घर की छत से कूदकर भाग गई। शाम करीब चार बजे अनिल अपने तीनों बच्चों को कार में बैठाकर ले गया। देर रात नौ बजे उसने कॉल किया और कहा कि गोहाना रोड फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग में उसने जहर निगल लिया है। वह पार्किंग पर पहुंचा और अनिल को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में तीनों बच्चे नहीं मिले, वे लापता हैं। अनिल के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।
