मेयर मधु आजाद ने किया संत रविदास भवन का भूमि पूजन
– संत रविदास भवन के पुर्ननिर्माण कार्य को पास करके शुरू करवाने के लिए जैकबपुरा निवासियों ने मेयर मधु आजाद का किया धन्यवाद
गुरुग्राम : संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर मेयर मधु आजाद ने वार्ड-17 के जैकबपुरा में संत रविदास भवन के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद के पहुंचने पर निगम पार्षद रजनी साहनी, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, निगरानी समिति के अध्यक्ष सुमेर सिंह तंवर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। नागरिकों ने संत रविदास भवन के पुर्ननिर्माण कार्य के लिए मेयर मधु आजाद का धन्यवाद किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा संत रविदास भवन का पुर्ननिर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके निर्माण कार्य के लिए मेयर द्वारा वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास किया था तथा प्रस्ताव के आधार पर नगर निगम गुरूग्राम की इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास को नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयन्ती पर संत रविदास भवन के पुर्ननिर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया है, जो कि एक बेहतर कार्य है।
इस मौके पर निगम पार्षद रजनी साहनी, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, निगरानी समिति के अध्यक्ष सुमेर सिंह तंवर, दीपक आजाद, भाईचारा ग्रुप के प्रधान ज्वाला सिंह, अनिल कदम, अन्नु साहनी, महेन्द्र, भरत कुमार उर्फ बॉबी, पवन कैम, भारत कैम व लक्ष्मी चन्द सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
