पार्षद महेश दायमा ने किया बूस्टिंग टैंक संपवेल का उद्घाटन !

गुरुग्राम : वार्ड 30 ग्राम घाटा में नहरी पानी की सप्लाई के लिए बूस्टिंग टैंक संपवेल का उद्घाटन किया गया । यह उद्घाटन वार्ड 30 के निगम पार्षद महेश दायमा द्वारा ग्राम घाटा के सम्युदायिक केंद्र पर किया गया ! लोगो ने महेश दायमा व नगर निगम अधिकारियों का स्वागत फूलमालाएं डाल कर किया ! लोगों ने आपस में लड्डू बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी !
श्री दायमा ने बताया की इस कार्य से ग्रामीणों को नहरी पेयजल का लाभ मिलेगा। इसमें नहरी पानी के लिए पहले ही लाइन डली हुई है अब उस पानी के स्टोर के लिए सम्पवेल टैंक बनाया जायेगा ! फिर पानी को बूस्ट करने के लिए मोटर डाली जाएंगी व लोगों तक पानी पहुँचाया जाएगा ! ग्राम घाटा में पीने के पानी की काफी वर्षों से समस्या है ! नहरी पानी के आने से ग्रामीणों की पिने के पानी की समस्या का हल हो जायेगा ! यह टेंडर कार्य नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगभग 70 लाख का किया जाएगा ! इस मोके पर पार्षद महेश दायमा के साथ सभी ग्रामीण , नगर निगम से जे० ई० आशीष सेहरावत , जे० ई० ललित कौशिक व ठेकेदार संदीप आदि मौजूद रहे !