सेड्यूल और तिथि अनुसार अपनी गेहूं की उपज मंडी लेकर आए किसान : रोहिल्ला

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अनाज मंडी फर्रुखनगर में  गेहूं की भारी आवक को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किया गया है कि बिना शेड्यूल के जो किसान मंडी में अपनी उपज लेकर आता है, उस किसान का दिनांक 12 अप्रैल से सायं काल 2 बजे से गेट पास जारी नही किया जाएगा। किसानों चुने गए सेड्यूल के अनुसार ही तिथि अनुसार अपनी गेहूं की उपज मंडी ले कर आए व तदानुसार गेट पास जारी किए जाएगें।
यह जानकारी मार्किट कमेटी के सचिव मनीष कुमार रोहिल्ला ने दी। उन्होंने बताया कि गेंहू की उपज की शैडयूलिंग के अनुसार बेचने के बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फर्रुखनगर को पत्र लिखकर सभी गांवों में सरपंचों व ग्राम सचिवों के माध्यम से मुनादी करवा कर किसानों को सुचित करने के लिए भी पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विभाग पंचकुला के आदेशानुसार 13 अप्रैल से फर्रुखनगर अनाज मंडी में गेंहू की फसल केवल वहीं किसान बेच पायेगा । जो अपने आपका मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिंक पर शैडयूल करेंगे। उसके उपरांत उसी तिथि को फसल लेकर मंडी में आएगा उन्हे मैसेज प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि मंडी में फसल लाने से पूर्व किसान अपनी फसल को अच्छी प्रकार सुखाकर व साफ सुथरी लेकर आए ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे।