मेयर मधु आजाद के कार्यालय में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

– राजीव नगर स्थित मेयर कार्यालय में वार्ड-7 के 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के नागरिकों ने लगवाई वैक्सिन
गुरुग्राम : मेयर मधु आजाद ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार टीकाकरण जरूर करवाएं तथा कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी उपायों का पालन सुनिश्चित करें।
उक्त विचार मेयर मधु आजाद ने सोमवार को वार्ड-7 के राजीव नगर स्थित मेयर कार्यालय में आयोजित नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। कैंप में वार्ड-7 क्षेत्र के 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों ने नि:शुल्क वैक्सीन लगवाई। मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव करें। इसके लिए मास्क तथा दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें। समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं तथा सैनीटाईजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि बिना किसी वजह से सार्वजनिक स्थानों, मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव उपायों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों को भी चाहिए कि वे अपना तथा अपने परिवार का बचाव करने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घर से बाहर निकलने से पूर्व मास्क अवश्य पहनें तथा एक-दूसरे के संपर्क में ना आएं। अगर कोई व्यक्ति कोविड संक्रमित है, तो वह अपने आप को कोरंटाईन अवश्य करे, ताकि दूसरे व्यक्ति संक्रमित ना होने पाएं। इस मौके पर राजेश अरोड़ा, प्रियव्रत कटारिया, धर्मसिंह नंबरदार, बबलू कटारिया, त्रिवेणी राघव, हरीचंद, मामचंद शर्मा सहित डाक्टर एवं नर्सें उपस्थित थे।