किसी भी तरह का लॉकडाउन झेलने की स्थिति में नहीं है उद्योग : पवन यादव

मानेसर : आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, मानेसर के प्रेसिडेंट पवन यादव ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुताबिक अभी हरियाणा में किसी भी तरह के लॉक डाउन की कोई संभावना नहीं है, यह काफी सही निर्णय है । सरकार किसी भी तरह का लॉकडाउन लगाने से पहले सही ढंग से विचार करें क्योंकि उद्योग किसी भी तरह का लॉकडाउन झेलने की स्थिति में नहीं है हम सरकार से चाहते हैं कि पुलिस व प्रशासन सख्त रहे और कोविड के सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाएं ।
श्री यादव का कहना है कि जो लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखते शॉपिंग सेंटर में बाजारों में ,दुकानों में या यात्रा के दौरान नियमों का पालन नहीं कर रहे वहां पर आप सख्ती से नियमों को लागू करवाए और उनका चालान करे। लेकिन किसी तरह का लॉकडाउन उद्योग की अपनी अर्थव्यवस्था और देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा। पिछले वर्ष हिंदुस्तान में 10180 कंपनियां बंद हुई अगर अब लॉक डाउन लगता है तो स्थिति और भी भयावह होगी। उद्योग चलाना अपने आप में पूरी प्रक्रिया है इसमें कच्चा माल आना उसको बनाना उसके लिए जो हमारे वर्कर्स चाहिए उन का इंतजाम करना बैंकों की किस्तें ये सब कड़िया एक दूसरे से जुड़ी हुई है अगर यह कड़ी एक बार टूट जाती है तू सब कुछ खराब हो जाएगा ।कर्मचारी चले जाएंगे , कच्चा माल आएगा नहीं, बना हुआ माल बाजार में जाएगा नहीं ।
बकौल यादव लॉक डाउन हुआ तो बैंकों का प्रेशर बढ़ जाएगा देनदारियों बड़ जाएगी और दोबारा उद्योग सुरु होने की स्थिति में नहीं आ पाएंगे पिछले वर्ष 10180 कंपनियां इसी वजह से बंद हुई है l यहां किसी सरकार का दोष नहीं है यह तो एक पूरे दुनिया में एक बड़ी बीमारी आई है उसकी वजह से है लेकिन जो एहतियातन कदम उठाने चाहिए सरकार उनको उठाएं लोग डाउन से किसी तरह भी हम बच सकते हैं तो बचा जाए।
पवन यादव प्रेसिडेंट आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन ने बताया कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगेगी हमारा सुझाव है कि कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए लोगों के चालान हो लोगों को जागरूक किया जाए कि ऐसे में कम से कम यात्राए करें क्योंकि अगर सरकार को लोग डाउन लगाना पड़ा तो लोगों की निजी अर्थव्यवस्था कंपनियों की अर्थव्यवस्था उद्योगों की अर्थव्यवस्था वह खुद सरकार की राज्य और केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था हिल जाएगी वह हल नहीं है | जयप्रकाश ने भी यही सुझाव दिया है कि कोरोना के नियमों को कड़ाई से पालन करें वह भी एक रास्ता है |