टीका उत्सव को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चो हुआ सक्रिय: सर्वप्रिय त्यागी
गुरूग्राम: कोरोना महामारी से लड़ाई को तेज करते हुए प्रधांनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का आवाहन किया था, प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद से ही भाजयुमो की टीम लगातार इसे सफल बनाने में जुटी है। भाजयुमो के जिला गुरूग्राम के अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने अपने गावं में गौरी सुपरमार्ट सैक्टर 108 में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया। जिसमें 102 लोगो ने टीका लगवाया जिला अध्यक्ष ने पहले खुद टीका लगवा कर लोगो को सदेंश दिया कि भारत में बना टीका पूर्ण रूप् से सुरक्षित है।
सर्वप्रिय त्यागी ने बताया की उन्होने प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री के टीका उत्सव को पूर्ण सफल बनाने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया आगे भी इस तरह के कैम्प आयोजित कर लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जाऐगा, ताकि कोरोना के खिलाफ इस जगं को हमारा देश जीत सके।
उन्होने कहा कि टीके के साथ साथ हमें लापरवाही छोड़कर कोविड़ प्रोटोकोल का भी कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए ताकि हम अपने को अन्य लोगो की इस महामारी से बचा सकें। हमेशा मास्क पहले और दो गज की दूरी की खुद भी पालना करें व औरो को भी इसके लिए जागरूक करें। आओ हम सब साथ मिलकर कोरोना को हराऐं।