नौकरी गई तो जिम ट्रेनर बेटे ने बाप के साथ बना लिया ठगी का गिरोह !

रोहतक : पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी के आराेप में 4 लाेगाें को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तार दिल्ली के ही साथ उड़ीसा, झारखंड और वेस्ट बंगाल से जुड़े है। आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के गांव कराला निवासी रमेश, सचिन, नई दिल्ली के गांव पुठकलां निवासी विक्की सोलंकी और विकास के रूप में हुई है।
आरोपी ने पहले कॉल सेंटर खोला था। कॉल सेंटर से लड़कियों से कॉल करवाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। आरोपी सचिन और विकास अपने साथियों के साथ पैसे ट्रांसफर करवाकर ठिकाने लगाने का काम करते थे। कॉल सेंटर के बाद आरोपियों ने कॉल सेंटर को बंद कर दिया। सभी दूसरे राज्यों में बैठकर अपने अकाउंट में काम करना शुरू कर दिया।