गुरुग्राम जीएमडीए को अब सीधा मिलेगा ईडीसी का पैसा : राव इंद्रजीत सिंह
-6812 करोड़ों से ओल्ड गुड़गांव में आएगी मेट्रो
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को जीएमडीए की बैठक में बजट पर हुई चर्चा के दौरान जीएमडीए को मिल रहे राजस्व पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम से मिल रही ईडीसी व हाउस टैक्स का पैसा सीधा जीएमडीए के खाते में देने की मांग बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विषय पर चंडीगढ़ से जुड़े अधिकारियों से विचार विमर्श किया और गुरुग्राम से ईडीसी से प्राप्त होने वाला पैसा सीधा जीएमडीए के खाते में देने का निर्णय लिया। इसी प्रकार हाउस टैक्स से होने वाली आय में अब तक 2% नगर निगम को मिलता था नए प्रावधान के तहत 1% जीएमडीए को व 1% नगर निगम को मिलेगा। राव ने कहा कि चंडीगढ़ में बैठे अधिकारी गुरुग्राम से प्राप्त होने वाली आय में भी जीएमडीए में निगम को उसका हिस्सा देने में आनाकानी करते हैं।
ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने की मांग को दोहराते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीब तीन वर्ष से मेट्रो रूट की डीपीआर तैयार की जा रही रही है पर केंद्र सरकार को भेजने में देरी की गई इस वर्ष फरवरी में भेजी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा की अधिकारियों को किसी भी योजना को बनाने के लिए टाइम बाउंड किया जाए ताकि योजनाओं में देरी न हो। बैठक में बताया गया की ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने के लिए 6821करोड़ की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को गत फरवरी में भेज दी गई है। राव ने कहा के वे जल्द केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मिलकर इसे मंजूर करवाने का कार्य करेंगे।
राव ने शहर के सिविल अस्पताल की नई इमारत के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई और कहा की कोविड के दौर में निजी अस्पतालों ने लोगो को काफी परेशान किया। उन्होंने कहां की कोविड के दौरान प्रवासियों को खाना व अन्य सामग्री पहुंचाने वाले निगम पार्षदों व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य जो बाद में कोविड का शिकार हो गए उन्हें भी निजी अस्पतालों ने एडमिशन देने में आनाकानी करी। राव ने कहा कि पुराने गुड़गांव में सिविल अस्पताल का निर्माण किया जाना है उसमें मल्टीस्पेशलिटी वार्ड का भी निर्माण साथ किया जाए ताकि यहां के लोगों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके।
बैठक में शीतला माता मेडिकल कॉलेज की भी चर्चा हुई और सभी ने एकमत से गुरुग्राम मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की आवाज उठाई। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम में नए बस स्टैंड के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि पुराने गुरुग्राम में बने बस स्टैंड को वर्ष 2015 में कंडम घोषित कर दिया गया था लेकिन अब तक नई इमारत का निर्माण नहीं हो पाया है। राव ने कहा कि जीएमडीए के एजेंडे में नई बस स्टैंड का निर्माण का विषय भी शामिल होना चाहिए , ताकि शहर के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। राव ने गुरुग्राम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जीएमडीए एजेंडे में यह विषय भी शामिल किया जाए ताकि शहर के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का हल भी जल्द से जल्द निकाला जा सके। राव ने कहा कि बंधवाडी वेस्ट प्लांट के कारण वहां का पानी भी दूषित हो रहा है और आसपास के कुछ लोग भी कैंसर का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण की समस्या का पूर्ण हल के लिए अधिकारियों को जुटना होगा।
बैठक सीवरेज के ट्रीटेड पानी को सिंचाई के लिए व पेड़ पौधों आदि के लिए उपयोग करने के लिए चर्चा हुई। जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने कहा कि अभी तक केवल 30% सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को सिंचाई व अन्य पेड़ पौधों में देने के लिए प्रयोग किया जा रहा है उसको आने वाले 1 वर्ष में 60% प्रतिशत तक ले जाना जीएमडीए का लक्ष होगा। राजपाल ने कहा कि इस साल करीब 250 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट का पानी सिंचाई के लिए प्रयोग करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ट्रीटेड सीवरेज पानी को सिंचाई के लिए मेवात भेजने की बात कही और कहा कि इस पानी से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। बैठक में जीएमडीए के दायरे को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसे अगली बैठक में फिर से चर्चा के लिए रखा जाएगा।