छात्रा से दुष्कर्म मामले में कोचिग सेंटर का अध्यापक गिरफ्तार !

हिसार : शहर के एक कोचिग सेंटर में छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कोचिग सेंटर के अध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में पीड़िता ने 31 मार्च को मिलगेट थाने में केस दर्ज करवाया था। पीड़िता का आरोप था कि कुछ माह से वह शहर के एक कोचिग सेंटर में कोचिग ले रही थी।
पीड़िता का आरोप था कि 22 मार्च की शाम को उसके अध्यापक ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया था कि अगले दिन आरोपित अध्यापक ने सुबह के समय उससे माफी मांगी और शाम को दोबारा उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित अध्यापक ने उसके परिवार को जान से मरवाने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया था कि जब उसने इस बारे में अपनी माता को बताया तो वह आरोपित अध्यापक के घर गए। पीड़िता ने बताया था कि वहां पर अन्य आरोपित युवक ने उनकी वीडियो बनानी चाही। आपत्ति जताई तो युवक वहां से भागने लगा। उस दौरान उसका मोबाइल फोन वही गिर गया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपित अध्यापक ने उसे धमकी दी थी कि उसने उसकी वीडियो बना रखी है।
मामले में पुलिस ने आरोपित अध्यापक व अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।