दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बना शहीद किसान स्मारक !

रेवाड़ी : कृषि कानूनों के समर्थन में चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 300 से अधिक किसान जान गंवा चुके हैं। मृतक किसानों की याद में रेवाड़ी जयपुर हाईवे स्थित खेड़ा बॉर्डर पर देश भर से कलश में लाई गई मिट्टी से शहीद स्मारक बनाया गया।
इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के योगेंद्र यादव और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर सहित कई बड़े सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन में अनेक किसानों ने अपनी जान गवाई हैं। कोई भी आंदोलन तभी जिंदा रहता है जब उसमें शहीद हुए लोगों को याद रखा जाए। ऐसे में प्रत्येक बॉर्डर पर इन किसानों की याद में स्मारक बनाए जा रहे हैं।
इसके चलते ही देश भर के अलग अलग कोने से मिट्टी मंगाई गई है। इसमें दक्षिण से लेकर पश्चिम तक सभी राज्यों की मिट्टी शामिल है। गुजरात से आए प्रख्यात डिजाइनर की ओर से यह स्मारक डिजाइन किया गया है। जब भी लोग हाईवे से गुजरेंगे, किसानों की शहादत को याद करेंगे। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।