भाजपा युवा मोर्चा गुरुग्राम जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को करेगा सम्मानित !

गुरुग्राम : ग्रामीण अचंल के सरकारी स्कूलों में कम संसाधनों के बावजूद अपनी प्रतिभा और मेहनत से अच्छे अंको से अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को गुरूग्राम भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस बारे जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि जो छात्र छात्राएं ग्रामीण परिवेश में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ कर 12वीं कक्षा में मेरिट लेकर आएंगे उन्हें जिला स्तर पर गुरुग्राम भाजपा युवा मोर्चा की टीम सम्मानित करेगी। शहर की अपेक्षा ग्रामीण परिवेश में विद्यार्थियों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है उनके पास संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी अच्छे अंक लेकर आते हैं तो वह मान सम्मान के हकदार हैं।
त्यागी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा ने संकल्प लिया है कि हर साल जिला स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों की सूची बनाकर उनको सम्मानित करेगी जिन्होंने दिन रात मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे विद्यार्थी अपनी मेहनत के बल पर अपना अपने माता-पिता और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं। यही छात्र-छात्राएं आगे चलकर कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई साइंटिस्ट बनकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं |