हरियाणा में आर्मी के जवान पर कस्सी और डंडों से हमला !

पानीपत : दत्ता कॉलोनी में दो साल पहले छोटे भाई के साथ हुए विवाद की रंजिश में 8 से 10 युवकों ने कस्सी और डंडों से आर्मी के जवान पर हमला कर दिया। कस्सी लगने से जवान की सिर फट गया और 10 टांके लगे। आरोपित घायल जवान को मृत समझकर फरार हो गए।
दत्ता कालोनी के अजय कुमार ने बताया कि वह आर्मी में जवान हैं और सिकंदराबाद में तैनात हैं। 8 मार्च को छुट्टी पर आए थे। सोमवार को वह अपने घर के पास खाली प्लाट में बेसहारा पशुओं को बांधने के लिए पोल लगा रहे थे। तभी कालोनी के ही सुमित व बिजेंद्र और नारा गांव के अमित, सोहन और नवनीत गंडासी व डंडे लेकर वहां पहुंचे। गाली-गलौज के बाद मारपीट की। सुमित ने उसके सिर पर कस्सी से वार किया। इससे वह बेहोश और खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। इसके बावजूद आरोपित डंडों से हमला करते रहे और उसकी दो तोले की सोने की चेन लूट ली। आरोपित उसे मृत समझकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद भतीजा प्लाट पर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने अमित, सुमित, बिजेंद्र, सोहन, नवनीत और अन्य पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।