दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए काला जठेड़ी-लारेंस विश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटर !
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर में हत्या सहित लूटपाट की कई वारदात को अंजाम देने वाले काले जठेड़ी-लारेंस विश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटर प्रियव्रत और रोहित को गिरफ्तार किया है। ये दोनों घोषित अपराधी हैं और दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय थे। बदमाश बवाना में सिविल डिफेंस वालंटियर की बर्बर हत्या करने सहित हत्या के चार मामले में वांछित थे।
स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि सिविल डिफेंस वालंटियर हत्याकांड की जांच में पता चला कि दोनों बदमाश जयपुर में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को दबोच लिया। प्रियव्रत को संदीप उर्फ काला जठेड़ी दायां हाथ माना जाता है, जो बवाना थाने का घोषित बदमाश है। प्रियव्रत पर हत्या के छह सहित 15 मामले दर्ज हैं। वहीं रोहित के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित और उसके साथियों ने गत सात मार्च को अलीपुर एसडीएम कार्यालय में तैनात सिविल डिफेंस के वालंटियर की 25 गोलियां मारकर बवाना में हत्या कर दी थी। इससे पहले 21 फरवरी को दोनों ने नजफगढ़ इलाके में नरेश नाम के फाइनेंसर की हत्या कर दी थी। वहीं, पिछले वर्ष बदमाशों ने नरेला में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। प्रियव्रत मूल रूप से बवाना का रहने वाला है और उसने सोनीपत से पालीटेक्निक कर रखी है।
बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना राजस्थान की अजमेर जेल में बंद लारेंस विश्नोई के फेसबुक पेज भी पोस्ट की गई है। इसमें कहा है कि दिल्ली पुलिस दोनों का एनकाउंटर कर सकती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि लारेंस फेसबुक जेल के अंदर से चला रहा है अथवा उसका आदमी बाहर से इसे संचालित कर रहा है।