गुरुग्राम में दो लोगों ने फांसी लगा दी जान !
गुरुग्राम: शहर के भोंडसी और झाड़सा इलाकों में सोमवार रात दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
भोंडसी थाना पुलिस के मुताबिक, राहुल (27) निर्मल दरबार एकता इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। युवक अविवाहित था। राहुल उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में बतौर सुरक्षाकर्मी था। हाल में नौकरी चले जाने के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। परिजन उससे परेशानी का कारण पूछते लेकिन वह टाल देता। सोमवार देर रात राहुल कहीं से आया और सोने चला गया। परिजन जब उसे सुबह उठाने पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटका हुआ था।
वहीं, दूसरी ओर झाड़सा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी मोहनदास (51) इलाके में किराए के मकान में रहते थे। वह काफी समय से गठिया से पीड़ित थे। जिनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। सोमवार रात को बीमारी से परेशान होकर उन्होंने फंदा लगा लिया।