बिग बॉस फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के घर में घुसे चोर, कैश, ज्वेलरी और रिवाल्वर चोरी !

हिसार : बिग बॉस फेम भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के हिसार में बंद मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी, नकदी सहित लाइसेंसी रिवाल्वर एक डीवीआर चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। फिंगर एक्सपर्ट टीम भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी जुटाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनाली फोगाट बताया कि 9 फरवरी को वह अपना मकान पर ताला लगाकर कर चंडीगढ़ गई थी। 15 फरवरी को चंडीगढ़ से हिसार वापिस आई तो उसके मकान के ताले टूटे मिले। अंदर आकर चेक किया तो उपर अलमारी के अंदर से 10 लाख रुपये के करीब की ज्वेलरी, सोना व चांदी के बर्तन, चांदी का मटका, एक रिवाल्वर, 22 बोर लाइसेंसी पिस्‍तौल गायब मिले। जिसमें 8 जिंदा राउंड लोड थे। होलस्टर मे डली गोलियां भी नही मिली। वहीं अन्य सामान भी चोरी मिला है। साथ ही अज्ञात व्यक्ति उसके मकान के अन्दर घुसकर एक डीवीआर भी चोरी करके ले गए। एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चोरी सोची समझी योजना के तहत की गई है। चोरों को पता था कि मकान में कोई नहीं है। बता दें कि हाल में ही सोनाली फाेगाट बिग बॉस 14 में हिस्‍सा लेकर मुंबई से हिसार लौटी हैं।