सड़क पर रोड रोलर की जगह चलाई मोटरसाइकिल, ब्लॉक समिति चेयरमैन और बीडीपीओ के खिलाफ केस !

गुरुग्राम: जिला के पटौदी क्षेत्र में गांव की टूटी सड़कों को ठीक करवाने के दौरान रोड रोलर की जगह मोटरसाइकिल चलवाने के मामले में सीएम विंडो पर शिकायत के बाद पुलिस ने ब्लॉक समिति के चेयरमैन, बीडीपीओ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरटीआई कार्यकर्ता नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पटौदी खंड के गांवों में रास्तों को ठीक करने के लिए रोड रोलर से काम किया जाना था, लेकिन ब्लॉक समिति के पदाधिकारियों व सरकारी अधिकारियों ने मिलीभगत कर रोड रोलर की जगह मोटरसाइकिल चलवा दी। इसके एवज में सरकारी खजाने से 18 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। इस बात का खुलासा उनके द्वारा मांगी गई आरटीआई के जवाब में हुआ था। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीआई के माध्यम से कार्य के बिल की कॉपी मांगी गई थी। जिसमें ब्लॉक समिति पटौदी की तरफ से तीन बिलों की प्रति कॉपियां प्राप्त हुई। उनमें दो बिलों की तिथि 28 मई 2018 और एक बिल की तिथि 6 मार्च 2018 दिखाई गई। इन बिलों में जो रोड रोलर का नंबर एचआर 76सी- 4748 दिया गया था, जांच करने पर यह नंबर मोटरसाइकिल का पाया गया।
इस मामले में अधिकार मंच के आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव व नरेश कुमार ने दोषियों के खिलाफ आठ नवंबर 2020 को पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने इसपर दो महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने सीएम विंडो पर शिकायत की। पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।