राम मंदिर निर्माण को साड़ी एसोसिएशन ने दिए 1,11000 रुपए
-विधायक सुधीर सिंगला को सौंपी धनराशि
गुरुग्राम: अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर बनाने में गुरुग्राम के दानी भी किसी से पीछे नहीं हैं। रविवार को यहां सेक्टर-5 में साड़ी एसोसिएशन सदर बाजार के गणमान्य लोगों की बैठक आहुत की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन राम मंदिर निर्माण में 1,11,000 रुपए की धनराशि का सहयोग करेगी।
एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के दौरान 1,11,000 रुपए की धनराशि विधायक सुधीर सिंगला को सौंपी। इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि चाहे धर्म-कर्म की बात हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा की। गुरुग्राम के व्यापारियों, दुकानदारों से हमेशा बड़ा दिल दिखाया गया। दिल खोलकर दान दिया है। राम मंदिर तो हमारी बड़ी आस्था का प्रतीक है। इसमें भी साड़ी एसोसिएशन ने आगे आकर यह जो राशि दी है, इसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में हम सबको अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा धर्म के लिए भी खर्च करना चाहिए। यह हमारे अच्छे कर्मों में शामिल होगा। आत्मिक शांति भी हमें ऐसे ही मिलती है। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों प्रदीप माहेश्वरी, विकी बंसल, नितिन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, राजकुमार, मंदीप गोयल, अंकित मंगला, सुधीर, तरुण, रवि रहेजा, शील, सुरेश मंगला, पुनीत, संदीप सिंगला, मुकेश, सुरेश अग्रवाल, नरेश बंसल, अनिल गोयल समेत सभी सहयोगी दुकानदारों का धन्यवाद भी किया। भविष्य में भी धर्म के काम में सभी को आगे रहने को प्रेरित किया। इस मौके पर सेक्टर-15 पार्ट-2 आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अमित गोयल भी मौजूद रहे।
एसोसिएशन की ओर से विधायक सुधीर सिंगला को बाजार की कुछ समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया। इसमें सदर बाजार का मॉडर्नाइजेशन और पार्किंग मुख्य एजेंडे में रहे। विधायक श्री सुधीर सिंगला ने आश्वासन दिया कि इन दोनों बिंदुओं पर काम हो रहा है। इसके अलावा भी बाजार की जो समस्याएं हैं, उनको एक-एक करके दूर किया जाएगा। व्यापारियों को बेहतर माहौल देना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। उस पर वे सदा खरे उतरेंगे।