क्रिकेट लीग में हीरो मोटर कॉर्प ने ओमेक्स को हराया
फरीदाबाद: एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का सातवां मैच सोमवार को ओमेक्स और हीरो मोटर कॉर्प के बीच सेक्टर 74 ग्रेटर स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मुकाबले के दौरान हीरो मोटर कॉर्प टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के खिलाड़ियों ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाए। टीम ने अंकुर ने सबसे ज्यादा 35 बॉल में 56 रन बनाए। ओमेक्स टीम की तरफ से पैन सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए ओमेक्स ने 20 ओवर में 140 रन बनाए। टीम से हनी ने 51 गेंदों में 36 रन बनाए। हीरो मोटर कॉर्प से अंकुर ने दो विकेट लिए। हीरो मोटर कॉर्प ने मुकाबला जीत लिया। अंकुर को मैन ऑफ़ मैच चुना गया।