किसान आंदोलन : ट्रैक्टर परेड के ऐलान से हरियाणा पुलिस अलर्ट, सभी जवानों की छुट्टियां रद्द !

चंडीगढ़ : नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन और गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की उनकी योजना के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने अपने जवानों की छुट्टियां अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को पुलिस कर्मियों के अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।
हरियाणा पुलिस के आदेश के अनुसार, “राज्य में किसान आंदोलन को देखते हुए आपातकालीन अवकाश को छोड़कर सभी छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द की जाती हैं।”
केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बनाई है। ट्रैक्टर परेड के लिए लोगों को जुटाने के लिए किसान यूनियनें पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर ट्रैक्टर रैलियां कर रही हैं। यूनियनों ने घोषणा की थी कि वे केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर परेड करेंगे।