अब सैनिटरी पैड छोड़ो, मेंस्ट्रुअल कप से नाता जोड़ो !

-यह सिलिकॉन से बना होता है, जिसका इस्तेमाल पीरियड के दौरान किया जाता है
-सैनेटरी नैपकिन के बजाय इस कप के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा कम रहता है
-एक कप का यूज 9 से 10 घंटे तक किया जा सकता है।
गुरुग्राम : “माहवारी”, ये देश की आधी आबादी यानि “औरत” के लिए चोली और दामन के साथ जैसा है तथा माहवारी चक्र महीने में एक बार होता है। पुराने ज़माने में सामान्य कपडे, मिटटी आदि का प्रयोग कर औरत “माहवारी” की वेदना सहती आयी और जमाना बदला तो सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग शुरू हुआ पर औरत जाति के लिए “माहवारी” की पीड़ा आसान नहीं हो सकी लेकिन अब वैज्ञानिक युग में नए प्रयोग हो रहे है वही महिलाएं जागरूक भी हो रही हैं। यही वजह है कि अब सैनेटरी नैपकिन की जगह मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
गुरुग्राम की अग्रणी ‘प्योर हार्ट’ संस्था की ओर से ‘मेरी पहचान’ कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है । आशा वर्कर्स से सहयोग से प्योर हार्ट संस्था महिलाओं को जागरूक कर रही है कि मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से एक तरफ जहां बायो मेडिकल वेस्ट में कमी आती है, वहीं संक्रमण का खतरा भी कम रहता है। इस कप को यूज करना भी बेहद आसान है। सबसे बड़ी बात एक कप का इस्तेमाल 9 घंटे तक भी किया जा सकता है।
‘मेरी पहचान’ कार्यक्रम के माध्यम से सबसे पहला कैंप तिगरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया गया। पहले चरण के तहत 1000 महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप फ्री में बांटे हैं। प्योर हार्ट संस्था संचालक शालू जौहर साहनी ने बताया कि सिरोंना इंडिया के सहयोग से महिलाओं को इस बारे में शिक्षित किया जा रहा है। परामर्श कार्यशालाओं और मुफ्त मासिक धर्म कप के माध्यम से महिलाओं को बताया जा रहा है कि किस तरह बायो मेडिकल वेस्ट को कम करने में वो अहम भूमिका अदा कर सकती हैं। जितना सैनेटरी नैपकिन का उपयोग कम होगा उतना ही बायो मेडिकल वेस्ट भी कम होगा।
साहनी ने कहा कई विकसित देशों में इनका उपयोग बढ़ गया है, जिससे वहां पर बायो मेडिकल वेस्ट में भी कमी आई है। महिलाओं को विडियो भी दिखाया जा रहा है। इस संस्था की ओर से विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पीएससी के माध्यम से लोगों तक यह कप पहुंचाए जाएंगे।

 

“यह सिलिकॉन से बना होता है, जिसका इस्तेमाल पीरियड के दौरान किया जाता है। सैनेटरी नैपकिन के बजाय इस कप के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा कम रहता है। एक कप का यूज 9 से 10 घंटे तक किया जा सकता है। बड़ी बात ये है कि करीब 10 साल तक इसे यूज कर सकते हैं। इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं। इससे कपड़ों में दाग भी नहीं लगता। उपयोग में लेने से पहले और बाद में इसे अच्छे से उबालकर साफ कर लिया जाता है। एक मेंस्ट्रुअल कप की कीमत करीब 700 रुपये है।”
शालू जौहर साहनी, संचालक, प्योर हार्ट संस्था