गुरुग्राम में न्याय के लिए सड़क पर उतरे लोग
-दुर्घटना में मौत का मामला
गुरुग्राम : पिछले महीने हार्ले डेविडसन और कार की दुर्घटना में साइबर सिटी के बाइकर आलोक गुप्ता की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। इसके चलते चारों ओर से इंसाफ की मांग भी हो रही है। आलोक गुप्ता की पत्नी मिहिका के समर्थन में लोगों का कारवां बनता जा रहा है, उनकी इंसाफ की मुहिम में लगातार लोग जुड़ रहे हैं। न्याय की मांग को लेकर शनिवार को आलोक गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दोस्तों ने साइबर सिटी वासियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। आलोक की पत्नी मिहिका का कहना है कि जिन लोगों की वजह से दुर्घटना हुई है उन्हें नाबालिग घोषित करके छोड़ दिए जाने का कोई मतलब नहीं है। वह अपने पति के लिए न्याय चाहती हैं। इसके लिए वह लगातार ऑनलाइन अभियान भी चला रही हैं कि अगर चालक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार चालक नाबालिग हैं तो उनके माता-पिता को इस दुर्घटना की सजा मिलनी चाहिए।