एक दिवसीय क्रीडा एवं वालीवाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव जोनियावास में मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपललक्ष्य पर जोहड वाले बाबा पंचपीर आश्रम परिसर में श्री मंहत बाबा फतह नाथ जी महाराज के सनिधय में दरिद्र भंजन फाउंडेशन के सौजन्य से एक दिवसीय क्रीडा एवं वालीवाल शूटिंग प्रतियोगिता और भंडारे का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री मंहत बाबा फतह नाथ व जेजेपी की टिकट पर पटौदी क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके जिला पार्षद दीपचंद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । ग्रामीणों ने मुख्यअतिथि दीपचंद का फूलमालाओं और पगडी बांध कर सम्मान किया । ग्रामीणों की मांग पर उन्होने आश्रम के निर्माण कार्य, फूटपाथ बनाने के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की और गांव की ढ़ाणियों के दो तीन रास्ते पक्के कराने का भी आश्वासन दिया ।
उन्होने समाज सेवी राव बालकिशन व ग्रामीणों द्वारा फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मांग पर कहा कि वह क्षेत्रवासियों की इस मांग को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखकर पूरी पैरवी करेंगे । आश्रम के श्री मंहत फतह नाथ ने साधुवाद देते हुए कहा कि सन्यासी और खिलाडी दोनो ही तपस्वी है । इनके तप के कारण ही समाज में नई क्रांति आती है । दोनों ही समाज की उन्नति और उत्थान में अपना यॊग दान देते है I खेल का मैदान प्रतिभाओं के चयन का सबसे सरल माध्यम है । दरिद्र भंजन फाउंडेशन और ग्रामीण बधाई के पात्र है कि वह ग्रामीण धूली में जन्मी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य कर रहे है । प्रतियोगिता में विभिन्न गांवो को. 16 टीम के खिलाडियों ने हिस्सा लिया I इस मौके पर बाबा बिजेन्द्र नाथ, बाबा महेन्द्र नाथ, बाबा पूर्ण नाथ , सरपंच ललीत ताजनगर, बाबा अमरनाथ, बापू गांधी, समाजसेवी राव बाल किशन, सोम प्रकाश यादव वाईस चेयरमैन, राकेश चेयरमैन पटौदी, राजीव यादव, विकास यादव,धर्मसिहं, दीन दयाल, राहुल, रविन्द्र यादव, निखिल यादव, योगेश यादव, शिव कुमार, सुनील कोच, मनीष यादव, मेहरचंद आदि ग्रामीण व भक्तगण मौजूद थे ।