हरियाणा सरकार ने खेला बरोदा विधानसभा सीट उपचुनाव से पहले सियासी दांव

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सियासी दांव खेला। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विभिन्न विभागों से जुड़ी 231 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की है । इनमें कुछ काम शुरू हो चुके तो कुछ जल्द ही शुरू हो जाएंगे। बरोदा हलके के लिए दो बड़ी घोषणाएं हैं। प्रदेश सरकार बरोदा में जहां आइएमटी (इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप) स्थापित करेगी, वहीं हैफेड की राइस मिल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है।
दादरी के निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान और भाजपा नेता शमशेर सिंह खरखड़ा के साथ मी़डिया से मुखातिब हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बरोदा में तीन बार से कांग्रेस के विधायक बनते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने हलके के विकास के लिए कभी कोई चिंता नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *