पानीपत में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
पानीपत : पानीपत के सेक्टर 25 स्थित मितल मेगा माॅल स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने डीएसपी सतीश वत्स की अगुवाई में छापा मारा और स्पा सेंटर संचालक संदीप के अलावा 11 लड़कियों व 3 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी के दौरान महिला डीएसपी पूजा डाबला, थाना चांदनी बाग प्रभारी सहित काफी संख्या में महिला पुलिस कर्मचारियों सहित पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मितल मेगा माल में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैक्ट चलाया जा रहा है। पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और जब बोगस ग्राहक ने अंदर से ईशारा किया तो स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। डीएसपी वत्स ने बताया कि स्पा सेंटर संचालक संदीप सहित 11 लड़कियों व 3 लड़कों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।