शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज न करने पर विज खफा
-विज ने गृह सचिव को लिखा पत्र
चंडीगढ़ : हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज न करने पर गृह मंत्री अनिल विज खफा हो गए है। केस स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के पास जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ जिससे नाराज विज ने गृह सचिव विजय वर्धन को पत्र लिख कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले विज का कहना है कि जांच तो एसईटी ही कर चुकी है। एसईटी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों विभागों – पुलिस व एक्साइज की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। आबकारी एवं कराधान आयुक्त शेखर विद्यार्थी और सोनीपत की तत्कालीन एसपी प्रतीक्षा गोदारा पर भी टिप्पणी की गई। एसईटी ने 30 जुलाई को अपनी रिपोर्ट गृह सचिव विजय वर्धन को सौंपी थी। गृह सचिव ने गृह मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट दी। 24 घंटे बाद ही विज ने गृह सचिव को स्टडी करके रिपोर्ट देने को कहा। गृह सचिव ने अलग-अलग प्वाइंट्स पर विज को रिपोर्ट दी। अगस्त के पहले सप्ताह में इसके बाद विज ने इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो से करवाने की सिफारिश की। इसके करीब दो सप्ताह बाद सीएमओ से मामला विजिलेंस को देने के आदेश जारी हुए। विजिलेंस के पास पूरा केस भी पहुंच चुका है। एसईटी की रिपोर्ट भी दी जा चुकी है लेकिन फिर भी आगे कार्रवाई नहीं हो रही।
विज ने कहा मुझे पता लगा कि अभी तक विजिलेंस ने केस ही दर्ज नहीं किया है। जांच तो एसईटी पहले ही कर चुकी है फिर पहले एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।