ब्रेकिंग न्यूज़ : हरियाणा को मिले पांच नये आईपीएस
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 5 नये आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी है। अंडर-ट्रेनिंग चल रहे इन अधिकारियों में 3 आईपीएस 2017 तो दो 2018 बैच के हैं। नितिश अग्रवाल को कालांवाली, उपासना को हिसार, विक्रांत भूषण को बेरी, पूजा वशिष्ठ को समालखा तथा नितिका खट्टर को सोनीपत की एएसपी नियुक्त किया है। इसी तरह से कालांवाली डीएसपी नरसिंह को यहां से बदल कर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का डीएसपी नियुक्त किया है। घरौंडा के डीएसपी रामदत्त को भी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो में लगाया है।